1 राजा 4:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 4 यहोयादा का बेटा बनायाह+ सेना का अधिकारी था, सादोक और अबियातार+ याजक थे, 1 इतिहास 27:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 27 यह इसराएली सेना-दलों की गिनती है। इनमें पिताओं के घरानों के मुखिया, हज़ारों और सैकड़ों के प्रधान+ और उनके अधीन काम करनेवाले अधिकारी हैं। ये दल साल के हर महीने बारी-बारी से राजा की सेवा करते थे।*+ हर सेना-दल में 24,000 आदमी थे। 1 इतिहास 27:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 5 तीसरे महीने सेवा के लिए ठहराए गए दल का मुखिया बनायाह+ था जो प्रधान याजक यहोयादा+ का बेटा था। उसके दल में 24,000 आदमी थे।
27 यह इसराएली सेना-दलों की गिनती है। इनमें पिताओं के घरानों के मुखिया, हज़ारों और सैकड़ों के प्रधान+ और उनके अधीन काम करनेवाले अधिकारी हैं। ये दल साल के हर महीने बारी-बारी से राजा की सेवा करते थे।*+ हर सेना-दल में 24,000 आदमी थे।
5 तीसरे महीने सेवा के लिए ठहराए गए दल का मुखिया बनायाह+ था जो प्रधान याजक यहोयादा+ का बेटा था। उसके दल में 24,000 आदमी थे।