-
उत्पत्ति 26:3-5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
3 तू इस देश में परदेसी बनकर रह।+ मैं हमेशा तेरे साथ रहूँगा और तुझे आशीष दूँगा, क्योंकि मैं तुझे और तेरे वंश* को ये सभी इलाके दूँगा।+ और मैं अपना यह वादा पूरा करूँगा जो मैंने तेरे पिता अब्राहम से शपथ खाकर किया था:+ 4 ‘मैं तेरे वंश* को इतना बढ़ाऊँगा कि वह आसमान के तारों जैसा अनगिनत हो जाएगा+ और मैं तेरे वंश* को ये सभी इलाके दूँगा।+ तेरे वंश* के ज़रिए धरती की सभी जातियाँ आशीष पाएँगी।’*+ 5 मैं अपना यह वादा इसलिए पूरा करूँगा, क्योंकि अब्राहम ने मेरी आज्ञा मानी और हमेशा वही किया जो मैंने उससे चाहा था, वह मेरा हुक्म, मेरी विधियाँ और मेरे कानून मानता रहा।”+
-