24 गेरशोनियों के घरानों को इन चीज़ों की देखरेख करने और उठाने का काम सौंपा जाता है:+25 पवित्र डेरे के कपड़े,+ भेंट का तंबू ढकने की चादर, उसके ऊपर डाली जानेवाली चादर और सील मछली की खाल से बनी चादर,+ भेंट के तंबू के द्वार का परदा,+
17 फिर वे यहोवा का संदूक उस तंबू में ले आए जो दाविद ने उसके लिए खड़ा किया था। उन्होंने उसे तंबू के अंदर ठहरायी गयी जगह पर रख दिया।+ इसके बाद दाविद ने यहोवा के सामने होम-बलियाँ और शांति-बलियाँ चढ़ायीं।+