भजन 89:3, 4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 तूने कहा है, “मैंने अपने चुने हुए जन के साथ एक करार किया है,+अपने सेवक दाविद से शपथ खाकर कहा,+ 4 ‘मैं तेरा वंश+ सदा तक बनाए रखूँगाऔर तेरी राजगद्दी पीढ़ी-पीढ़ी तक कायम रखूँगा।’”+ (सेला ) यशायाह 9:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 उसकी हुकूमत* बढ़ती जाएगीऔर शांति का अंत नहीं होगा।+ वह अपने राज में दाविद की राजगद्दी पर बैठेगा,+वह अपना राज मज़बूती से कायम करेगा,+वह अब से हमेशा तकन्याय और नेकी से उसे सँभाले रहेगा।+ सेनाओं का परमेश्वर यहोवा अपने जोश के कारण ऐसा ज़रूर करेगा। दानियेल 2:44 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 44 उन राजाओं के दिनों में स्वर्ग का परमेश्वर एक ऐसा राज कायम करेगा+ जो कभी नाश नहीं किया जाएगा।+ वह राज किसी और* के हाथ में नहीं किया जाएगा।+ वह राज इन सारी हुकूमतों को चूर-चूर करके उनका अंत कर डालेगा+ और सिर्फ वही हमेशा तक कायम रहेगा,+
3 तूने कहा है, “मैंने अपने चुने हुए जन के साथ एक करार किया है,+अपने सेवक दाविद से शपथ खाकर कहा,+ 4 ‘मैं तेरा वंश+ सदा तक बनाए रखूँगाऔर तेरी राजगद्दी पीढ़ी-पीढ़ी तक कायम रखूँगा।’”+ (सेला )
7 उसकी हुकूमत* बढ़ती जाएगीऔर शांति का अंत नहीं होगा।+ वह अपने राज में दाविद की राजगद्दी पर बैठेगा,+वह अपना राज मज़बूती से कायम करेगा,+वह अब से हमेशा तकन्याय और नेकी से उसे सँभाले रहेगा।+ सेनाओं का परमेश्वर यहोवा अपने जोश के कारण ऐसा ज़रूर करेगा।
44 उन राजाओं के दिनों में स्वर्ग का परमेश्वर एक ऐसा राज कायम करेगा+ जो कभी नाश नहीं किया जाएगा।+ वह राज किसी और* के हाथ में नहीं किया जाएगा।+ वह राज इन सारी हुकूमतों को चूर-चूर करके उनका अंत कर डालेगा+ और सिर्फ वही हमेशा तक कायम रहेगा,+