7 जब दाविद ने इस बारे में सुना तो उसने योआब के साथ अपनी पूरी सेना को और बड़े-बड़े सूरमाओं को भेजा।+8 अम्मोनी लोग दल बाँधकर शहर के फाटक पर तैनात हो गए, जबकि सोबा और रहोब के सीरियाई लोग और इशतोब* और माका के आदमी उनसे अलग खुले मैदान में थे।
8 दाविद के वीर योद्धाओं के नाम ये हैं:+ तहक-मोनी योशेब-बशेबेत जो तीन सूरमाओं में मुखिया था।+ एक बार उसने अपने भाले से 800 से ज़्यादा दुश्मनों को मार गिराया था।