-
2 शमूएल 10:17-19पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
17 जब दाविद को इसकी खबर दी गयी तो उसने फौरन पूरी इसराएली सेना को इकट्ठा किया और यरदन पार करके हेलाम गया। तब सीरियाई लोगों ने दाविद से मुकाबला करने के लिए दल बाँधा और उससे युद्ध किया।+ 18 मगर सीरियाई लोग इसराएल से हारकर भाग गए और दाविद ने उनके 700 सारथियों और 40,000 घुड़सवारों को मार डाला। उसने उनके सेनापति शोबक पर वार किया और वह वहीं मर गया।+ 19 जब हदद-एजेर के अधीन सब राजाओं ने देखा कि वे इसराएल से हार गए हैं तो उन्होंने बिना देर किए इसराएल के साथ सुलह कर ली और वे उसकी प्रजा बन गए।+ इसके बाद फिर कभी सीरियाई लोगों ने अम्मोनियों की मदद करने की हिम्मत नहीं की।
-