निर्गमन 34:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 यहोवा ने मूसा के सामने से गुज़रते हुए यह ऐलान किया, “यहोवा, यहोवा परमेश्वर दयालु+ और करुणा से भरा है,+ क्रोध करने में धीमा+ और अटल प्यार+ और सच्चाई+ से भरपूर है,* भजन 51:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 51 हे परमेश्वर, अपने अटल प्यार के मुताबिक मुझ पर रहम कर।+ अपनी बड़ी दया के मुताबिक मेरे अपराध मिटा दे।+ यशायाह 55:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 दुष्ट इंसान अपनी दुष्ट राह छोड़ दे,+बुरा इंसान अपने बुरे विचारों को त्याग दे।वह यहोवा के पास लौट आए जो उस पर दया करेगा,+हमारे परमेश्वर के पास लौट आए क्योंकि वह दिल खोलकर माफ करता है।+ विलापगीत 3:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 22 यहोवा के अटल प्यार की वजह से ही हमारा अंत नहीं हुआ है,+उसकी दया कभी मिटती नहीं।+
6 यहोवा ने मूसा के सामने से गुज़रते हुए यह ऐलान किया, “यहोवा, यहोवा परमेश्वर दयालु+ और करुणा से भरा है,+ क्रोध करने में धीमा+ और अटल प्यार+ और सच्चाई+ से भरपूर है,*
51 हे परमेश्वर, अपने अटल प्यार के मुताबिक मुझ पर रहम कर।+ अपनी बड़ी दया के मुताबिक मेरे अपराध मिटा दे।+
7 दुष्ट इंसान अपनी दुष्ट राह छोड़ दे,+बुरा इंसान अपने बुरे विचारों को त्याग दे।वह यहोवा के पास लौट आए जो उस पर दया करेगा,+हमारे परमेश्वर के पास लौट आए क्योंकि वह दिल खोलकर माफ करता है।+