12 क्यों मिस्रियों को यह कहने का मौका मिले, ‘वह उनका बुरा करने के इरादे से ही उन्हें यहाँ से ले गया। वह उन्हें इसलिए ले गया कि उन्हें पहाड़ों पर ले जाकर मार डाले और धरती से उनका नामो-निशान मिटा दे।’+ इसलिए तू शांत हो जा और अपने लोगों पर कहर लाने के फैसले पर दोबारा गौर कर।*
22 यह सुनते ही मूसा और हारून ने मुँह के बल ज़मीन पर गिरकर परमेश्वर से बिनती की, “हे परमेश्वर, तू जो हर किसी को जीवन देता है,+ क्या तू एक आदमी के पाप की वजह से पूरी मंडली पर भड़क उठेगा?”+