1 राजा 1:33 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 33 राजा ने उनसे कहा, “तुम मेरे सेवकों को लेकर जाओ और मेरे बेटे सुलैमान को मेरे खच्चर* पर बिठाओ+ और उसे नीचे गीहोन+ ले जाओ। 1 राजा 1:39 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 39 फिर याजक सादोक ने तेल-भरा वह सींग लिया+ जो तंबू+ से लाया गया था और उस तेल से सुलैमान का अभिषेक किया।+ इसके बाद वे नरसिंगा फूँकने लगे और सब लोग ज़ोर-ज़ोर से कहने लगे, “राजा सुलैमान की जय हो! राजा सुलैमान की जय हो!” 1 इतिहास 28:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 5 यहोवा ने मुझे कई बेटे दिए+ और उनमें से मेरे बेटे सुलैमान को यहोवा की राजगद्दी पर बैठकर इसराएल पर राज करने के लिए चुना।+
33 राजा ने उनसे कहा, “तुम मेरे सेवकों को लेकर जाओ और मेरे बेटे सुलैमान को मेरे खच्चर* पर बिठाओ+ और उसे नीचे गीहोन+ ले जाओ।
39 फिर याजक सादोक ने तेल-भरा वह सींग लिया+ जो तंबू+ से लाया गया था और उस तेल से सुलैमान का अभिषेक किया।+ इसके बाद वे नरसिंगा फूँकने लगे और सब लोग ज़ोर-ज़ोर से कहने लगे, “राजा सुलैमान की जय हो! राजा सुलैमान की जय हो!”
5 यहोवा ने मुझे कई बेटे दिए+ और उनमें से मेरे बेटे सुलैमान को यहोवा की राजगद्दी पर बैठकर इसराएल पर राज करने के लिए चुना।+