1 इतिहास 9:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 2 जो लोग पहले अपने-अपने शहर लौट आए, जहाँ उनकी जागीर थी, वे थे कुछ इसराएली, याजक, लेवी और मंदिर के सेवक।*+ 1 इतिहास 9:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 22 जिन आदमियों को प्रवेश के पहरेदार चुना गया था, उनकी कुल गिनती 212 थी। वंशावली में जिस क्रम में उनका नाम लिखा गया था,+ उसके मुताबिक वे अपनी-अपनी बस्ती में बसे थे। दाविद और शमूएल दर्शी+ ने उन्हें यह पद इसलिए सौंपा था क्योंकि वे भरोसेमंद आदमी थे। 2 इतिहास 23:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 16 फिर यहोयादा ने अपने और राजा और लोगों के बीच एक करार किया कि वे यहोवा के लोग बने रहेंगे।+ 2 इतिहास 23:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 19 इसके अलावा, यहोयादा ने यहोवा के भवन के फाटकों पर पहरेदारों को तैनात किया+ ताकि ऐसा कोई भी इंसान अंदर न जा सके जो किसी भी तरह से अशुद्ध है।
2 जो लोग पहले अपने-अपने शहर लौट आए, जहाँ उनकी जागीर थी, वे थे कुछ इसराएली, याजक, लेवी और मंदिर के सेवक।*+
22 जिन आदमियों को प्रवेश के पहरेदार चुना गया था, उनकी कुल गिनती 212 थी। वंशावली में जिस क्रम में उनका नाम लिखा गया था,+ उसके मुताबिक वे अपनी-अपनी बस्ती में बसे थे। दाविद और शमूएल दर्शी+ ने उन्हें यह पद इसलिए सौंपा था क्योंकि वे भरोसेमंद आदमी थे।
19 इसके अलावा, यहोयादा ने यहोवा के भवन के फाटकों पर पहरेदारों को तैनात किया+ ताकि ऐसा कोई भी इंसान अंदर न जा सके जो किसी भी तरह से अशुद्ध है।