-
2 राजा 21:7-9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
7 उसने जो पूजा-लाठ तराशकर बनवायी थी+ उसे ले जाकर यहोवा के भवन में रख दिया, जिसके बारे में परमेश्वर ने दाविद और उसके बेटे सुलैमान से कहा था, “इस भवन और यरूशलेम के साथ मेरा नाम हमेशा जुड़ा रहेगा, जिन्हें मैंने इसराएल के सभी गोत्रों के इलाके में से चुना है।+ 8 मैं इसराएलियों को इस देश से निकालकर फिर कभी नहीं भटकाऊँगा जो मैंने उनके पुरखों को दिया था,+ बशर्ते वे मेरी सब आज्ञाओं को सख्ती से मानें,+ उस पूरे कानून को जो मेरे सेवक मूसा ने उन्हें दिया था।” 9 मगर उन्होंने परमेश्वर की आज्ञा नहीं मानी और मनश्शे उन्हें सही राह से दूर ले जाता रहा और उन राष्ट्रों से भी बढ़कर दुष्ट काम करवाता रहा, जिन्हें यहोवा ने इसराएलियों के सामने से मिटा दिया था।+
-