30 योशियाह के सेवक उसकी लाश रथ में रखकर मगिद्दो से यरूशलेम ले आए और उसकी कब्र में उसे दफना दिया। फिर यहूदा के लोगों ने योशियाह के बेटे यहोआहाज का अभिषेक किया और उसके पिता की जगह उसे राजा बनाया।+
28 ‘इसलिए तेरे जीते-जी मैं इस जगह पर और यहाँ के रहनेवालों पर कहर नहीं ढाऊँगा। तू शांति से मौत की नींद सोएगा* और तुझे अपनी कब्र में दफना दिया जाएगा।’”’”+