7 राजा कुसरू ने यहोवा के भवन के उन बरतनों को भी निकाला जिन्हें नबूकदनेस्सर उठा लाया था। नबूकदनेस्सर ने ये बरतन यरूशलेम से लाकर अपने देवता के मंदिर में रख लिए थे।+
16 और याजकों और सब लोगों से मैंने कहा, “यहोवा कहता है, ‘तुम अपने भविष्यवक्ताओं की बातें मत सुनो जो तुम्हें यह भविष्यवाणी सुनाते हैं, “देखो, यहोवा के भवन के बरतन बहुत जल्द बैबिलोन से वापस लाए जाएँगे!”+ वे तुम्हें झूठी भविष्यवाणी सुना रहे हैं।+
2 कुछ समय बाद यहोवा ने यहूदा के राजा यहोयाकीम को और सच्चे परमेश्वर के भवन* के कुछ बरतनों को नबूकदनेस्सर के हाथ में कर दिया।+ नबूकदनेस्सर इन बरतनों को शिनार देश*+ ले गया और वहाँ उसने इन्हें अपने देवता के मंदिर के खज़ाने में रख दिया।+
2 बेलशस्सर ने नशे में धुत्त होकर हुक्म दिया कि उसका पिता नबूकदनेस्सर, यरूशलेम के मंदिर से सोने-चाँदी के जो प्याले और कटोरे उठा लाया था,+ वे अब उसके सामने लाए जाएँ ताकि वह और उसके रुतबेदार लोग और उसकी रखैलियाँ और दूसरी पत्नियाँ उनमें से पीएँ।