-
यिर्मयाह 27:17, 18पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
17 तुम उनकी मत सुनो। बैबिलोन के राजा की सेवा करो, तब तुम ज़िंदा रहोगे।+ वरना यह शहर खंडहर बन जाएगा। 18 अगर वे सचमुच भविष्यवक्ता हैं और उन्हें यहोवा से संदेश मिला है, तो वे सेनाओं के परमेश्वर यहोवा से गिड़गिड़ाकर मिन्नत करें कि जो बरतन यहोवा के भवन में, यहूदा के राजा के महल में और यरूशलेम में बचे हुए हैं, उन्हें बैबिलोन न ले जाया जाए।’
-