2 तो राजा ने भविष्यवक्ता नातान+ से कहा, “देख, मैं तो देवदार से बने महल में रह रहा हूँ,+ जबकि सच्चे परमेश्वर का संदूक कपड़े से बने तंबू में रखा हुआ है।”+
3 “तू अच्छी तरह जानता है कि मेरा पिता दाविद अपने परमेश्वर यहोवा के नाम की महिमा के लिए एक भवन नहीं बना पाया, क्योंकि उसे अपने चारों तरफ के दुश्मनों से युद्ध करने पड़े। आखिरकार, यहोवा ने उसके सभी दुश्मनों को उसके पैरों तले कर दिया।+