10 यहोवा ने इसराएलियों के सामने उनके बीच खलबली मचा दी+ और इसराएलियों ने गिबोन में भारी तादाद में दुश्मनों को मार डाला। वे ऊपर बेत-होरोन की चढ़ाई पर उनका पीछा करते गए और उन्हें अजेका और मक्केदा तक मारते गए।
7 उस वक्त बैबिलोन के राजा की सेनाएँ यरूशलेम से और यहूदा के बचे हुए सब शहरों से,+ यानी लाकीश+ और अजेका+ से लड़ रही थीं। यहूदा के शहरों में से सिर्फ इन किलेबंद शहरों पर अब तक कब्ज़ा नहीं किया गया था।