-
1 राजा 14:25-28पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
25 रहूबियाम के राज के पाँचवें साल में, मिस्र के राजा शीशक+ ने यरूशलेम पर हमला किया।+ 26 वह यहोवा के भवन का खज़ाना और राजमहल का खज़ाना लूट ले गया।+ वह सबकुछ ले गया, यहाँ तक कि सोने की सारी ढालें भी जो सुलैमान ने बनवायी थीं।+ 27 इसलिए राजा रहूबियाम ने उन ढालों के बदले ताँबे की ढालें बनवायीं और उनकी देखभाल की ज़िम्मेदारी उन पहरेदारों के सरदारों को दी जो राजमहल के प्रवेश पर पहरा देते थे। 28 जब भी राजा यहोवा के भवन में आता तो पहरेदार ये ढालें लेकर चलते और फिर उन्हें वापस पहरेदारों के खाने में रख देते थे।
-