-
2 इतिहास 26:11-13पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
11 उज्जियाह की एक मज़बूत सेना भी थी जो हथियारों से लैस थी। उन्हें अलग-अलग दलों में बाँटा गया था और इसी कायदे से वे युद्ध में जाते थे। राज-सचिव+ यीएल और अधिकारी मासेयाह ने उनकी गिनती की और उनका नाम लिखवाया था।+ वे दोनों राजा के एक हाकिम हनन्याह की कमान के नीचे काम करते थे। 12 राजा के वीर योद्धाओं के सेनापति, पिताओं के घरानों के मुखिया थे और उनकी कुल गिनती 2,600 थी। 13 और उनकी कमान के नीचे 3,07,500 सैनिक थे जो युद्ध के लिए तैयार थे। राजा की तरफ से दुश्मनों से लड़नेवाली यह सेना बहुत ताकतवर थी।+
-