-
2 इतिहास 17:3-6पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
3 यहोवा यहोशापात के साथ रहा क्योंकि वह उन राहों पर चला जिन पर उसका पुरखा दाविद गुज़रे वक्त में चला था+ और वह बाल देवताओं की तरफ नहीं फिरा। 4 यहोशापात ने अपने पिता के परमेश्वर की खोज की+ और उसकी आज्ञाएँ मानीं* और इसराएल के तौर-तरीके नहीं अपनाए।+ 5 यहोवा उसका राज मज़बूत करता रहा+ और यहूदा के सभी लोग यहोशापात को तोहफे दिया करते थे। उसने खूब दौलत और शोहरत हासिल की।+ 6 उसने यहोवा की राहों पर चलने के लिए हिम्मत से काम लिया, यहाँ तक कि यहूदा से ऊँची जगह और पूजा-लाठें* निकाल दीं।+
-