2 राजा 11:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 11 जब अहज्याह की माँ अतल्याह+ ने देखा कि उसका बेटा मर गया है,+ तो उसने शाही खानदान के सभी वारिसों को मार डाला।*+ 2 राजा 11:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 13 जब अतल्याह ने लोगों के दौड़ने का शोर सुना तो वह फौरन यहोवा के भवन में वहाँ आयी जहाँ लोगों की भीड़ इकट्ठा थी।+ 2 राजा 11:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 16 इसलिए वे उसे पकड़कर ले गए और जब वह उस जगह पहुँची जहाँ से घोड़े महल+ में जाया करते थे, तो उसे मार डाला गया। 2 इतिहास 24:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 उस दुष्ट औरत अतल्याह के बेटे+ सच्चे परमेश्वर यहोवा के भवन में ज़बरदस्ती घुस गए थे+ और उन्होंने वहाँ की सारी पवित्र चीज़ें ले जाकर बाल देवताओं के लिए इस्तेमाल कर दी थीं।”
11 जब अहज्याह की माँ अतल्याह+ ने देखा कि उसका बेटा मर गया है,+ तो उसने शाही खानदान के सभी वारिसों को मार डाला।*+
13 जब अतल्याह ने लोगों के दौड़ने का शोर सुना तो वह फौरन यहोवा के भवन में वहाँ आयी जहाँ लोगों की भीड़ इकट्ठा थी।+
16 इसलिए वे उसे पकड़कर ले गए और जब वह उस जगह पहुँची जहाँ से घोड़े महल+ में जाया करते थे, तो उसे मार डाला गया।
7 उस दुष्ट औरत अतल्याह के बेटे+ सच्चे परमेश्वर यहोवा के भवन में ज़बरदस्ती घुस गए थे+ और उन्होंने वहाँ की सारी पवित्र चीज़ें ले जाकर बाल देवताओं के लिए इस्तेमाल कर दी थीं।”