-
2 राजा 12:4, 5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
4 यहोआश ने याजकों से कहा, “यहोवा के भवन में पवित्र चढ़ावे के तौर पर जितना पैसा दिया जाता है वह सब तुम लेना,+ यानी हर किसी का कर,+ हर किसी के लिए तय की गयी रकम और वह पैसा जो दिल के उभारने पर लोग यहोवा के भवन में लाकर देते हैं।+ 5 हर याजक खुद जाकर दान करनेवालों* से पैसा इकट्ठा करेगा और भवन में जहाँ कहीं दरारें हों उनकी मरम्मत के लिए सारा पैसा इस्तेमाल करेगा।”+
-
-
2 इतिहास 34:9, 10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
9 उन्होंने महायाजक हिलकियाह के पास जाकर उसे वह पैसा दिया जो परमेश्वर के भवन में लाया गया था। यह पैसा दरबान का काम करनेवाले लेवियों ने मनश्शे, एप्रैम और इसराएल के बाकी लोगों से,+ साथ ही यहूदा, बिन्यामीन और यरूशलेम के निवासियों से इकट्ठा किया था। 10 उन्होंने यह पैसा उन आदमियों को दिया, जिन्हें यहोवा के भवन के काम की निगरानी सौंपी गयी है। फिर यहोवा के भवन में काम करनेवालों ने यह पैसा उसकी मरम्मत करने के लिए इस्तेमाल किया।
-