-
1 राजा 3:5-9पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
5 गिबोन में रात के वक्त सुलैमान को सपने में यहोवा ने दर्शन दिया। उसने सुलैमान से कहा, “तू जो चाहे माँग, मैं तुझे दूँगा।”+ 6 सुलैमान ने कहा, “तूने अपने सेवक, मेरे पिता दाविद से बहुत प्यार* किया क्योंकि वह हमेशा तेरे सामने सच्चाई, नेकी और मन की सीधाई से चलता रहा। तू आज भी उससे बहुत प्यार* करता है, इसीलिए तूने उसे एक बेटा दिया ताकि वह उसकी राजगद्दी पर बैठे।+ 7 हे मेरे परमेश्वर यहोवा, अब तूने अपने इस सेवक को मेरे पिता दाविद की जगह राजा बनाया है, इसके बावजूद कि मैं बस एक जवान* हूँ और मुझे कोई तजुरबा नहीं है।*+ 8 और तेरे सेवक को तेरे चुने हुए लोगों+ पर राज करने के लिए ठहराया गया है, जो तादाद में इतने ज़्यादा हैं कि उनकी गिनती भी नहीं ली जा सकती। 9 इतनी बड़ी* प्रजा पर राज करना एक भारी ज़िम्मेदारी है। इसलिए मेहरबानी करके अपने सेवक को ऐसा दिल दे जो हमेशा तेरी आज्ञा माने ताकि मैं तेरे लोगों का न्याय कर सकूँ+ और अच्छे-बुरे में फर्क कर सकूँ।”+
-