यहोशू 21:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 8 इस तरह इसराएलियों ने चिट्ठियाँ डालकर लेवियों को शहर और उनके चरागाह दिए, ठीक जैसा यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।+ यहोशू 21:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 16 ऐन+ और उसके चरागाह, युत्ता+ और उसके चरागाह और बेत-शेमेश और उसके चरागाह भी दिए गए। शिमोन और यहूदा के इलाके में से उन्हें नौ शहर मिले। 1 शमूएल 6:19 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 19 मगर परमेश्वर ने बेत-शेमेश के आदमियों को मार डाला क्योंकि उन्होंने यहोवा का संदूक देख लिया था। उसने 50,070 आदमियों* को मार डाला। वहाँ के लोग मातम मनाने लगे क्योंकि यहोवा ने इतनी बड़ी तादाद में लोगों का घात कर दिया।+
8 इस तरह इसराएलियों ने चिट्ठियाँ डालकर लेवियों को शहर और उनके चरागाह दिए, ठीक जैसा यहोवा ने मूसा को आज्ञा दी थी।+
16 ऐन+ और उसके चरागाह, युत्ता+ और उसके चरागाह और बेत-शेमेश और उसके चरागाह भी दिए गए। शिमोन और यहूदा के इलाके में से उन्हें नौ शहर मिले।
19 मगर परमेश्वर ने बेत-शेमेश के आदमियों को मार डाला क्योंकि उन्होंने यहोवा का संदूक देख लिया था। उसने 50,070 आदमियों* को मार डाला। वहाँ के लोग मातम मनाने लगे क्योंकि यहोवा ने इतनी बड़ी तादाद में लोगों का घात कर दिया।+