-
1 इतिहास 15:16, 17पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
16 इसके बाद दाविद ने लेवियों के प्रधानों को बताया कि वे अपने भाइयों को, जो गायक थे, गाने के लिए ठहराएँ ताकि वे तारोंवाले बाजे, सुरमंडल+ और झाँझ बजाकर ऊँची आवाज़ में गाते हुए जयजयकार करें।+
17 इसलिए लेवियों ने योएल के बेटे हेमान+ को, उसके भाइयों में से बेरेक्याह के बेटे आसाप+ को और उनके मरारी भाइयों में से कूशायाह के बेटे एतान+ को ठहराया।
-
-
1 इतिहास 25:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
25 इसके अलावा, दाविद और मंदिर में सेवा करनेवाले समूहों के प्रधानों ने मिलकर आसाप, हेमान और यदूतून के कुछ बेटों+ को अलग किया ताकि वे सुरमंडल, तारोंवाले बाजों+ और झाँझ की धुन पर+ भविष्यवाणी करें। इस सेवा के लिए चुने गए आदमियों की सूची यह थी: 2 आसाप के बेटों में से जक्कूर, यूसुफ, नतन्याह और अशरेला। आसाप के ये बेटे उसके निर्देशन में सेवा करते थे और आसाप राजा के निर्देशन में भविष्यवाणी करता था।
-