-
एज्रा 5:1, 2पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
5 फिर भविष्यवक्ता हाग्गै+ और भविष्यवक्ता जकरयाह+ जो इद्दो+ का पोता था, यहूदा और यरूशलेम में यहूदियों को परमेश्वर का संदेश सुनाने लगे। वे इसराएल के उस परमेश्वर के नाम से भविष्यवाणी करने लगे जो अपने लोगों के साथ था। 2 तब शालतीएल के बेटे जरुबाबेल+ और यहोसादाक के बेटे येशू+ ने यरूशलेम में परमेश्वर के भवन को एक बार फिर बनाना शुरू किया।+ इस काम में परमेश्वर के भविष्यवक्ता उनके साथ थे और उनकी हिम्मत बढ़ाते रहे।+
-
-
जकरयाह 6:15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
15 दूर-दूर से लोग आएँगे और यहोवा के मंदिर को बनाने में हाथ बँटाएँगे।” यह बात ज़रूर पूरी होगी। अगर तुम अपने परमेश्वर यहोवा की बात मानोगे, तो तुम जान लोगे कि सेनाओं के परमेश्वर यहोवा ने ही मुझे तुम्हारे पास भेजा है।’”
-