-
एस्तेर 3:14, 15पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
14 फरमान में लिखी इन बातों को हर ज़िले में कानून समझकर लागू किया जाना था। और लोगों में इसका ऐलान किया जाना था ताकि वे इस दिन के लिए तैयार हो जाएँ। 15 राजा के हुक्म पर उसके दूत तुरंत इस कानून को अलग-अलग ज़िलों में ले गए+ और शूशन*+ नाम के किले* में रहनेवालों के लिए भी यही कानून जारी हुआ। इससे शूशन* शहर में हाहाकार मच गया, मगर राजा और हामान बैठकर दाख-मदिरा पी रहे थे।
-