13 अगर मेरे दास या दासी को मुझसे कोई शिकायत हो
और मैंने उसे अनसुना कर न्याय न किया हो,
14 तो जब परमेश्वर मुझसे पूछेगा, मैं क्या जवाब दूँगा?
जब वह मुझसे हिसाब लेगा, मैं क्या कहूँगा?+
15 जिसने मुझे कोख में रचा, क्या उसने उन्हें भी नहीं रचा?+
क्या उसी ने हमें पैदा होने से पहले नहीं बनाया?+