व्यवस्थाविवरण 32:4 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 4 वह चट्टान है, उसका काम खरा* है,+क्योंकि वह जो कुछ करता है न्याय के मुताबिक करता है।+ वह विश्वासयोग्य परमेश्वर है+ जो कभी अन्याय नहीं करता,+वह नेक और सीधा-सच्चा है।+ भजन 11:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 क्योंकि यहोवा नेक है,+ वह नेक कामों से प्यार करता है।+ सीधे-सच्चे लोग उसका मुख देखेंगे।*+ भजन 139:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 14 मैं तेरी तारीफ करता हूँ क्योंकि तूने मुझे लाजवाब तरीके से बनाया है,+यह देखकर मैं विस्मय से भर जाता हूँ। तेरे काम बेजोड़ हैं,+ यह मैं अच्छी तरह जानता हूँ। दानियेल 9:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 14 इसलिए यहोवा हम पर नज़र रखे हुए था और विपत्ति लाया, क्योंकि हमारा परमेश्वर यहोवा जो कुछ करता है सही करता है, मगर हमने उसकी आज्ञा नहीं मानी।+ प्रकाशितवाक्य 15:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 वे परमेश्वर के दास मूसा का और मेम्ने+ का यह गीत गा रहे थे:+ “हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,*+ तेरे काम कितने महान और लाजवाब हैं।+ हे युग-युग के राजा,+ तेरी राहें कितनी नेक और सच्ची हैं।+
4 वह चट्टान है, उसका काम खरा* है,+क्योंकि वह जो कुछ करता है न्याय के मुताबिक करता है।+ वह विश्वासयोग्य परमेश्वर है+ जो कभी अन्याय नहीं करता,+वह नेक और सीधा-सच्चा है।+
14 मैं तेरी तारीफ करता हूँ क्योंकि तूने मुझे लाजवाब तरीके से बनाया है,+यह देखकर मैं विस्मय से भर जाता हूँ। तेरे काम बेजोड़ हैं,+ यह मैं अच्छी तरह जानता हूँ।
14 इसलिए यहोवा हम पर नज़र रखे हुए था और विपत्ति लाया, क्योंकि हमारा परमेश्वर यहोवा जो कुछ करता है सही करता है, मगर हमने उसकी आज्ञा नहीं मानी।+
3 वे परमेश्वर के दास मूसा का और मेम्ने+ का यह गीत गा रहे थे:+ “हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर यहोवा,*+ तेरे काम कितने महान और लाजवाब हैं।+ हे युग-युग के राजा,+ तेरी राहें कितनी नेक और सच्ची हैं।+