भजन 44:23 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 23 हे यहोवा, जाग! तू क्यों सो रहा है?+ उठ! हमें सदा के लिए त्याग न दे।+ यशायाह 64:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 12 हे यहोवा, यह सब देखकर भी क्या तू खुद को रोके रहेगा? क्या तू खामोश रहेगा और हमें दुखों से घिरा रहने देगा?+ विलापगीत 2:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 गुस्से से तमतमाते हुए उसने इसराएल का हर सींग काट डाला।* जब दुश्मन ने हमला किया तो उसने अपना दायाँ हाथ खींच लिया,+याकूब पर उसका गुस्सा आग की तरह भड़कता रहा, जिससे आस-पास की हर चीज़ भस्म हो गयी।+
12 हे यहोवा, यह सब देखकर भी क्या तू खुद को रोके रहेगा? क्या तू खामोश रहेगा और हमें दुखों से घिरा रहने देगा?+
3 गुस्से से तमतमाते हुए उसने इसराएल का हर सींग काट डाला।* जब दुश्मन ने हमला किया तो उसने अपना दायाँ हाथ खींच लिया,+याकूब पर उसका गुस्सा आग की तरह भड़कता रहा, जिससे आस-पास की हर चीज़ भस्म हो गयी।+