यशायाह 31:8 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 8 अश्शूरी तलवार से मारे जाएँगे, मगर किसी इंसान की तलवार से नहीं,वे उस तलवार का कौर बनेंगे जो इंसान की नहीं।+ अश्शूरी उस तलवार से डरकर भागेंगेऔर उनके जवानों से जबरन मज़दूरी करवायी जाएगी। यशायाह 37:36 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 36 फिर यहोवा का एक स्वर्गदूत अश्शूरियों की छावनी में गया और उनके 1,85,000 सैनिकों को मार डाला। जब लोग सुबह तड़के उठे तो उन्होंने देखा कि चारों तरफ लाशें बिछी हैं।+
8 अश्शूरी तलवार से मारे जाएँगे, मगर किसी इंसान की तलवार से नहीं,वे उस तलवार का कौर बनेंगे जो इंसान की नहीं।+ अश्शूरी उस तलवार से डरकर भागेंगेऔर उनके जवानों से जबरन मज़दूरी करवायी जाएगी।
36 फिर यहोवा का एक स्वर्गदूत अश्शूरियों की छावनी में गया और उनके 1,85,000 सैनिकों को मार डाला। जब लोग सुबह तड़के उठे तो उन्होंने देखा कि चारों तरफ लाशें बिछी हैं।+