यहेजकेल 1:13 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 13 ये जीवित प्राणी दिखने में जलते अंगारे जैसे थे और उनके बीच दहकती आग की मशालों जैसा कुछ था जो आ-जा रहा था और आग में से बिजली चमक रही थी।+ इब्रानियों 1:7 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 7 साथ ही, वह स्वर्गदूतों के बारे में कहता है, “वह अपने स्वर्गदूतों को ताकतवर बनाता है और अपने सेवकों*+ को आग की ज्वाला।”+ इब्रानियों 1:14 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 14 क्या ये सब पवित्र सेवा* करनेवाले स्वर्गदूत नहीं,+ जिन्हें उन लोगों की सेवा के लिए भेजा जाता है जो उद्धार पाएँगे?
13 ये जीवित प्राणी दिखने में जलते अंगारे जैसे थे और उनके बीच दहकती आग की मशालों जैसा कुछ था जो आ-जा रहा था और आग में से बिजली चमक रही थी।+
7 साथ ही, वह स्वर्गदूतों के बारे में कहता है, “वह अपने स्वर्गदूतों को ताकतवर बनाता है और अपने सेवकों*+ को आग की ज्वाला।”+
14 क्या ये सब पवित्र सेवा* करनेवाले स्वर्गदूत नहीं,+ जिन्हें उन लोगों की सेवा के लिए भेजा जाता है जो उद्धार पाएँगे?