लैव्यव्यवस्था 19:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 तुममें से हर कोई अपनी माँ और अपने पिता का आदर करे।*+ तुम मेरे सब्तों को मानना।+ मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ। नीतिवचन 31:26 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 26 उसके मुँह से हमेशा बुद्धि की बातें निकलती हैं,+अपनी ज़बान से भली बातें कहना* उसका उसूल है। 2 तीमुथियुस 1:5 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 5 मैं तेरा विश्वास हमेशा याद करता हूँ जिसमें कोई कपट नहीं।+ ऐसा ही विश्वास पहले तेरी नानी लोइस और तेरी माँ यूनीके में था और अब मुझे यकीन है कि तुझमें भी है।
3 तुममें से हर कोई अपनी माँ और अपने पिता का आदर करे।*+ तुम मेरे सब्तों को मानना।+ मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूँ।
5 मैं तेरा विश्वास हमेशा याद करता हूँ जिसमें कोई कपट नहीं।+ ऐसा ही विश्वास पहले तेरी नानी लोइस और तेरी माँ यूनीके में था और अब मुझे यकीन है कि तुझमें भी है।