5 यहोवा ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि दाविद ने परमेश्वर की नज़र में सही काम किए थे। उसने ज़िंदगी-भर परमेश्वर की सभी आज्ञाएँ मानीं, कभी उसके नियमों से नहीं हटा, बस एक बार हित्ती उरियाह के मामले में वह चूक गया था।+
5इसराएल के पहलौठे रूबेन+ के बेटों के नाम नीचे दिए गए हैं। रूबेन पहलौठा था मगर क्योंकि उसने अपने पिता की सेज दूषित* कर दी थी,+ इसलिए उसका पहलौठे का हक इसराएल के बेटे यूसुफ के बेटों को दे दिया गया।+ रूबेन का नाम पहलौठे के हक के लिए वंशावली में नहीं लिखा गया।