16 क्योंकि दुनिया में जो कुछ है यानी शरीर की ख्वाहिशें,+ आँखों की ख्वाहिशें+ और अपनी चीज़ों का दिखावा, वह पिता की तरफ से नहीं बल्कि दुनिया की तरफ से है। 17 इतना ही नहीं, यह दुनिया और इसकी ख्वाहिशें मिटती जा रही हैं,+ मगर जो परमेश्वर की मरज़ी पूरी करता है वह हमेशा बना रहेगा।+