-
गिनती 25:6-8पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
6 इसराएल की पूरी मंडली दुख के मारे भेंट के तंबू के द्वार पर विलाप कर ही रही थी कि तभी एक इसराएली आदमी, मूसा और इसराएलियों की पूरी मंडली के देखते एक मिद्यानी औरत को लेकर खुलेआम उनके बीच आया।+ 7 जब हारून याजक के पोते यानी एलिआज़र के बेटे फिनेहास+ ने यह देखा तो वह मंडली के बीच से फौरन उठ खड़ा हुआ और हाथ में एक भाला* लेकर निकल पड़ा। 8 वह उस आदमी के पीछे-पीछे उसके तंबू में गया और उसने उस आदमी और औरत के पेट में भाला आर-पार भोंक दिया। तब इसराएल पर जो कहर टूट पड़ा था वह थम गया।+
-
-
1 शमूएल 15:22, 23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
22 तब शमूएल ने कहा, “क्या यहोवा को होम-बलियों और बलिदानों से उतनी खुशी मिलती है+ जितनी उसकी बात मानने से? देख, यहोवा की आज्ञा मानना बलिदान चढ़ाने से कहीं बढ़कर है+ और उसकी बात पर ध्यान देना मेढ़ों की चरबी+ अर्पित करने से कई गुना बेहतर है 23 क्योंकि परमेश्वर से बगावत+ करना उतना ही बड़ा पाप है जितना कि ज्योतिषी का काम करना है+ और अपनी हद पार करके गुस्ताखी करना, जादू-टोना और मूर्तिपूजा* के बराबर है। तूने यहोवा की आज्ञा ठुकरा दी है,+ इसलिए उसने भी तुझे ठुकरा दिया है कि तू राजा न रहे।”+
-