-
2 राजा 5:20-22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
20 कि यहाँ सच्चे परमेश्वर के सेवक+ एलीशा का सेवक गेहजी+ मन-ही-मन सोचने लगा, ‘मेरे मालिक ने यह क्या किया! सीरिया के नामान+ का तोहफा लिए बिना ही उसे भेज दिया! यहोवा के जीवन की शपथ, मैं अभी नामान के पीछे भागकर जाऊँगा और उससे कुछ लेकर ही आऊँगा।’ 21 गेहजी नामान से मिलने दौड़ा। जब नामान ने देखा कि उसके पीछे कोई भागता हुआ आ रहा है तो वह उससे मिलने के लिए अपने रथ से नीचे उतरा। उसने गेहजी से पूछा, “सब ठीक तो है?” 22 उसने कहा, “हाँ, सब ठीक है। मेरे मालिक ने तेरे लिए यह संदेश भेजा है: ‘देख! अभी-अभी एप्रैम के पहाड़ी प्रदेश के भविष्यवक्ताओं के बेटों में से दो जवान मेरे पास आए हैं। मेहरबानी करके उनके लिए एक तोड़ा चाँदी और दो जोड़े कपड़े देना।’”+
-