-
यहेजकेल 22:20-22पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
20 जैसे चाँदी, ताँबे, लोहे, सीसे और राँगे को भट्ठी में इकट्ठा किया जाता है और आग फूँककर उन्हें पिघलाया जाता है, उसी तरह मैं गुस्से और क्रोध में आकर तुम्हें इकट्ठा करूँगा और तुम पर आग फूँककर तुम्हें गला दूँगा।+ 21 मैं तुम सबको इकट्ठा करूँगा और तुम पर अपने क्रोध की आग फूँकूँगा+ और तुम सब उसके अंदर गल जाओगे।+ 22 जैसे भट्ठी में चाँदी पिघलायी जाती है, वैसे ही तुम उसके अंदर गला दिए जाओगे। और तुम्हें जानना होगा कि मुझ यहोवा ने ही तुम पर अपने गुस्से की आग बरसायी है।’”
-