-
उत्पत्ति 17:1पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
17 जब अब्राम 99 साल का था, तब यहोवा ने उसके सामने प्रकट होकर कहा, “मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर हूँ। तू मेरे सामने सही राह पर चलता रह और अपना चालचलन निर्दोष बनाए रख।
-
-
उत्पत्ति 35:10, 11पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
10 परमेश्वर ने उससे कहा, “तेरा नाम याकूब है+ मगर अब से तेरा नाम याकूब नहीं, इसराएल होगा।” और परमेश्वर उसे इसराएल बुलाने लगा।+ 11 परमेश्वर ने उससे यह भी कहा, “मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर हूँ।+ मैं तुझे आशीष देता हूँ कि तू फूले-फले और गिनती में बढ़ जाए। तुझसे जातियाँ निकलेंगी, हाँ, कई जातियाँ निकलेंगी+ और तेरे खानदान से राजा पैदा होंगे।+
-