-
यिर्मयाह 10:14पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
14 सभी इंसान ऐसे काम करते हैं मानो उनमें समझ और ज्ञान नहीं है।
-
-
रोमियों 1:21-23पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
21 क्योंकि वे परमेश्वर को जानते तो थे, फिर भी उन्होंने उसकी वैसी बड़ाई न की जैसी करनी चाहिए, न ही उसका धन्यवाद किया, बल्कि खोखली और मूर्खता से भरी बातें सोचने लगे और उनका निर्बुद्धि मन अंधकार से भर गया।+ 22 वे दावा करते थे कि वे बुद्धिमान हैं मगर वे मूर्ख निकले 23 और उन्होंने अनश्वर परमेश्वर की महिमा करने के बजाय, नश्वर इंसान और पक्षियों और चार-पैरोंवाले जीवों और रेंगनेवाले जंतुओं की मूरतों की महिमा की।+
-