3 इसके बजाय उसने इसराएल के राजाओं के तौर-तरीके अपना लिए+ और उन राष्ट्रों के जैसे घिनौने काम किए,+ जिन्हें यहोवा ने इसराएलियों के सामने से खदेड़ दिया था। यहाँ तक कि उसने अपने बेटे को आग में होम कर दिया।+
31 उन्होंने “हिन्नोम के वंशजों की घाटी”*+ में तोपेत की ऊँची जगह बनायी हैं ताकि वे अपने बेटे-बेटियों को आग में होम कर दें।+ यह ऐसा काम है जिसकी न तो मैंने कभी आज्ञा दी थी और न ही कभी यह खयाल मेरे मन में आया।’+