यशायाह 61:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 11 जिस तरह धरती फसल उगाती हैऔर बाग बीजों को अंकुरित करता है,उसी तरह सारे जहान का मालिक यहोवा,सब राष्ट्रों के सामने अपनी नेकी+ और तारीफ बढ़ाएगा।+ यिर्मयाह 31:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 12 वे आएँगे और सिय्योन की चोटी पर खुशी से जयजयकार करेंगे,+उनके चेहरे दमक उठेंगे क्योंकि यहोवा उनके साथ भलाई करेगा,*उन्हें अनाज, नयी दाख-मदिरा+ और तेल देगा,उनकी भेड़-बकरियों और मवेशियों के बहुत-से बच्चे होंगे।+ वे अच्छी तरह सिंचे हुए बाग की तरह होंगे+और फिर कभी कमज़ोर नहीं होंगे।”+
11 जिस तरह धरती फसल उगाती हैऔर बाग बीजों को अंकुरित करता है,उसी तरह सारे जहान का मालिक यहोवा,सब राष्ट्रों के सामने अपनी नेकी+ और तारीफ बढ़ाएगा।+
12 वे आएँगे और सिय्योन की चोटी पर खुशी से जयजयकार करेंगे,+उनके चेहरे दमक उठेंगे क्योंकि यहोवा उनके साथ भलाई करेगा,*उन्हें अनाज, नयी दाख-मदिरा+ और तेल देगा,उनकी भेड़-बकरियों और मवेशियों के बहुत-से बच्चे होंगे।+ वे अच्छी तरह सिंचे हुए बाग की तरह होंगे+और फिर कभी कमज़ोर नहीं होंगे।”+