15 उन दिनों मैंने देखा कि यहूदा में लोग सब्त के दिन हौद में अंगूर रौंद रहे हैं,+ अनाज के गट्ठर गधों पर लाद रहे हैं। साथ ही, दाख-मदिरा, अंगूर, अंजीर और तरह-तरह का बोझ ढो-ढोकर यरूशलेम ला रहे हैं।+ मैंने उन्हें खबरदार किया कि वे सब्त के दिन इन चीज़ों को न बेचें।*