-
2 राजा 25:4, 5पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
4 तब नबूकदनेस्सर के सैनिकों ने शहरपनाह में दरार कर दी।+ जब कसदी शहर को घेरे हुए थे तब यरूशलेम के सभी सैनिक रात के वक्त उस फाटक से भाग निकले, जो राजा के बाग के पास दो दीवारों के बीच था। और राजा सिदकियाह अराबा के रास्ते से गया।+ 5 मगर कसदी सेना ने राजा का पीछा किया और यरीहो के वीरानों में उसे पकड़ लिया। तब राजा की सारी सेना उसे छोड़कर इधर-उधर भाग गयी।
-