यशायाह 11:11 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 11 उस दिन यहोवा एक बार फिर अपना हाथ बढ़ाएगा और अपने बचे हुए लोगों को वापस ले आएगा। वह अश्शूर,+ मिस्र,+ पत्रोस,+ कूश,*+ एलाम,+ शिनार,* हमात और समुंदर के द्वीपों से अपने लोगों को इकट्ठा करेगा।+ यशायाह 60:9 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 9 द्वीप मुझ पर आस लगाएँगे।+तरशीश के जहाज़ सबसे आगे हैं,*वे तेरे बेटों को दूर-दूर से ला रहे हैं,+उनका सोना-चाँदी भी साथ ला रहे हैंकि तेरे परमेश्वर यहोवा के नाम की, इसराएल के पवित्र परमेश्वर की बड़ाई हो,क्योंकि परमेश्वर तेरी शोभा बढ़ाएगा।+
11 उस दिन यहोवा एक बार फिर अपना हाथ बढ़ाएगा और अपने बचे हुए लोगों को वापस ले आएगा। वह अश्शूर,+ मिस्र,+ पत्रोस,+ कूश,*+ एलाम,+ शिनार,* हमात और समुंदर के द्वीपों से अपने लोगों को इकट्ठा करेगा।+
9 द्वीप मुझ पर आस लगाएँगे।+तरशीश के जहाज़ सबसे आगे हैं,*वे तेरे बेटों को दूर-दूर से ला रहे हैं,+उनका सोना-चाँदी भी साथ ला रहे हैंकि तेरे परमेश्वर यहोवा के नाम की, इसराएल के पवित्र परमेश्वर की बड़ाई हो,क्योंकि परमेश्वर तेरी शोभा बढ़ाएगा।+