भजन 85:2, 3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 2 तूने अपने लोगों का गुनाह माफ किया है,उनके सारे पाप माफ कर दिए।*+ (सेला ) 3 तूने अपना क्रोध प्रकट करने से खुद को रोक लिया,अपने गुस्से की जलजलाहट शांत कर दी।+ यशायाह 12:1 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 12 उस दिन तू यह ज़रूर कहेगा, “हे यहोवा, तेरा लाख-लाख शुक्रिया! भले ही तेरा क्रोध मुझ पर भड़क उठा था,पर अब तेरा क्रोध थम गया है और तूने मुझे दिलासा दिया है।+
2 तूने अपने लोगों का गुनाह माफ किया है,उनके सारे पाप माफ कर दिए।*+ (सेला ) 3 तूने अपना क्रोध प्रकट करने से खुद को रोक लिया,अपने गुस्से की जलजलाहट शांत कर दी।+
12 उस दिन तू यह ज़रूर कहेगा, “हे यहोवा, तेरा लाख-लाख शुक्रिया! भले ही तेरा क्रोध मुझ पर भड़क उठा था,पर अब तेरा क्रोध थम गया है और तूने मुझे दिलासा दिया है।+