व्यवस्थाविवरण 32:28 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 28 इसराएल ऐसी जाति है जिसमें अक्ल नाम की चीज़ है ही नहीं,*उनमें बिलकुल समझ नहीं है।+ यशायाह 1:3 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 3 बैल अपने मालिक को पहचानता हैऔर गधा अपने मालिक की चरनी को,लेकिन इसराएल मुझे* नहीं पहचानता,+मेरे अपने लोग समझ से काम नहीं लेते।” यिर्मयाह 4:22 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 22 “मेरे लोग मूर्ख हैं,+ वे मुझ पर बिलकुल ध्यान नहीं देते। मेरे बेटे बेवकूफ हैं, उन्हें ज़रा भी समझ नहीं है। वे बुरे काम करने में तो बड़े होशियार* हैं,मगर भले काम करना उन्हें आता ही नहीं।” होशे 4:6 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 6 मेरे लोग खामोश* कर दिए जाएँगे, क्योंकि उनके पास ज्ञान नहीं है। तुम लोगों ने ज्ञान को ठुकरा दिया है,+इसलिए मैं भी तुम्हें ठुकरा दूँगा और तुम याजकों के नाते मेरी सेवा न कर सकोगे। तुम अपने परमेश्वर का कानून* भूल गए हो,+इसलिए मैं भी तुम्हारे बेटों को भूल जाऊँगा।
3 बैल अपने मालिक को पहचानता हैऔर गधा अपने मालिक की चरनी को,लेकिन इसराएल मुझे* नहीं पहचानता,+मेरे अपने लोग समझ से काम नहीं लेते।”
22 “मेरे लोग मूर्ख हैं,+ वे मुझ पर बिलकुल ध्यान नहीं देते। मेरे बेटे बेवकूफ हैं, उन्हें ज़रा भी समझ नहीं है। वे बुरे काम करने में तो बड़े होशियार* हैं,मगर भले काम करना उन्हें आता ही नहीं।”
6 मेरे लोग खामोश* कर दिए जाएँगे, क्योंकि उनके पास ज्ञान नहीं है। तुम लोगों ने ज्ञान को ठुकरा दिया है,+इसलिए मैं भी तुम्हें ठुकरा दूँगा और तुम याजकों के नाते मेरी सेवा न कर सकोगे। तुम अपने परमेश्वर का कानून* भूल गए हो,+इसलिए मैं भी तुम्हारे बेटों को भूल जाऊँगा।