-
प्रेषितों 14:8-10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
8 लुस्त्रा में एक आदमी था जो पाँवों से लाचार था। वह जन्म से ही लँगड़ा था और कभी नहीं चला था। 9 यह आदमी पौलुस की बातें ध्यान से सुन रहा था। पौलुस ने उसे गौर से देखा और जान गया कि उस आदमी में विश्वास है और उसे यकीन भी है कि वह ठीक हो सकता है।+ 10 इसलिए पौलुस ने ऊँची आवाज़ में कहा, “अपने पाँवों के बल सीधा खड़ा हो जा।” तब वह उछलकर खड़ा हो गया और चलने लगा।+
-