वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • यशायाह 2:2, 3
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    •  2 आखिरी दिनों में,

      यहोवा के भवन का पर्वत,

      सब पहाड़ों के ऊपर बुलंद किया जाएगा+

      और सभी पहाड़ियों से ऊँचा किया जाएगा।

      राष्ट्रों के लोग धारा के समान उसकी ओर आएँगे,+

       3 देश-देश के लोग आएँगे और कहेंगे,

      “आओ हम यहोवा के पर्वत पर चढ़ें,

      याकूब के परमेश्‍वर के भवन की ओर जाएँ।+

      वह हमें अपने मार्ग सिखाएगा

      और हम उसकी राहों पर चलेंगे।”+

      क्योंकि सिय्योन से कानून* दिया जाएगा

      और यरूशलेम से यहोवा का वचन।+

  • यशायाह 56:6, 7
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    •  6 और जो परदेसी यहोवा की सेवा करने के लिए,

      यहोवा के नाम से प्यार करने के लिए+

      और उसके सेवक बनने के लिए आगे आते हैं,

      जो सब्त मनाते हैं और उसे अपवित्र नहीं करते,

      जो मेरा करार थामे रहते हैं,

       7 उन्हें भी मैं अपने पवित्र पर्वत पर लाऊँगा,+

      अपने प्रार्थना के घर में खुशियाँ दूँगा,

      उनकी होम-बलियाँ और बलिदान अपनी वेदी पर कबूल करूँगा।

      मेरा घर देश-देश के सब लोगों के लिए प्रार्थना का घर कहलाएगा।”+

  • यशायाह 60:3
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    •  3 राष्ट्रों के लोग तेरी रौशनी की तरफ आएँगे+

      और राजा+ तेरे ऐश्‍वर्य और वैभव* की ओर।+

  • मीका 4:1, 2
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    • 4 आखिरी दिनों में,

      यहोवा के भवन का पर्वत,+

      सब पहाड़ों के ऊपर बुलंद किया जाएगा

      और सभी पहाड़ियों से ऊँचा किया जाएगा।

      देश-देश के लोग धारा के समान उसकी ओर आएँगे,+

       2 बहुत-से राष्ट्र आएँगे और कहेंगे,

      “आओ हम यहोवा के पर्वत पर चढ़ें,

      याकूब के परमेश्‍वर के भवन की ओर जाएँ।+

      वह हमें अपने मार्ग सिखाएगा

      और हम उसकी राहों पर चलेंगे।”

      क्योंकि सिय्योन से कानून* दिया जाएगा

      और यरूशलेम से यहोवा का वचन।

  • जकरयाह 2:11
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    • 11 उस दिन कई राष्ट्र मुझ यहोवा के साथ जुड़ जाएँगे+ और मेरे लोग बन जाएँगे और मैं तेरे बीच रहूँगा।” और तू जान लेगी कि सेनाओं के परमेश्‍वर यहोवा ने मुझे तेरे पास भेजा है।

  • जकरयाह 8:22, 23
    पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
    • 22 तब कई देशों के लोग और बड़े-बड़े राष्ट्र, सेनाओं के परमेश्‍वर यहोवा की खोज करने यरूशलेम आएँगे+ और यहोवा से दया की भीख माँगेंगे।’

      23 सेनाओं का परमेश्‍वर यहोवा कहता है, ‘उन दिनों अलग-अलग भाषा बोलनेवाले सब राष्ट्रों में से दस लोग,+ एक यहूदी* के कपड़े का छोर पकड़ लेंगे। हाँ, वे उसका छोर पकड़कर कहेंगे, “हम तुम्हारे साथ चलना चाहते हैं+ क्योंकि हमने सुना है, परमेश्‍वर तुम लोगों के साथ है।”’”+

हिंदी साहित्य (1972-2025)
लॉग-आउट
लॉग-इन
  • हिंदी
  • दूसरों को भेजें
  • पसंदीदा सेटिंग्स
  • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
  • इस्तेमाल की शर्तें
  • गोपनीयता नीति
  • गोपनीयता सेटिंग्स
  • JW.ORG
  • लॉग-इन
दूसरों को भेजें