यशायाह 53:2 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 2 वह टहनी की तरह उसके* सामने उगेगा,+ सूखी ज़मीन में जड़ की तरह फैलेगा। जब हम उसे देखते हैं, तो उसमें कोई सुंदरता, कोई शान नज़र नहीं आती,+न उसके रूप में ऐसी खासियत है कि हम उसकी तरफ खिंचे चले जाएँ। जकरयाह 6:12 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 12 और उससे कहना,‘सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “यह वह आदमी है जो अंकुर कहलाएगा।+ यह अंकुर अपनी जगह से फूटेगा और यहोवा का मंदिर बनाएगा।+ प्रकाशितवाक्य 22:16 पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल) 16 ‘मुझ यीशु ने ही अपना स्वर्गदूत भेजकर तुम्हें ये बातें बतायीं ताकि मंडलियों का भला हो। मैं दाविद की जड़ और उसका वंश हूँ+ और सुबह का चमकता तारा हूँ।’”+
2 वह टहनी की तरह उसके* सामने उगेगा,+ सूखी ज़मीन में जड़ की तरह फैलेगा। जब हम उसे देखते हैं, तो उसमें कोई सुंदरता, कोई शान नज़र नहीं आती,+न उसके रूप में ऐसी खासियत है कि हम उसकी तरफ खिंचे चले जाएँ।
12 और उससे कहना,‘सेनाओं का परमेश्वर यहोवा कहता है, “यह वह आदमी है जो अंकुर कहलाएगा।+ यह अंकुर अपनी जगह से फूटेगा और यहोवा का मंदिर बनाएगा।+
16 ‘मुझ यीशु ने ही अपना स्वर्गदूत भेजकर तुम्हें ये बातें बतायीं ताकि मंडलियों का भला हो। मैं दाविद की जड़ और उसका वंश हूँ+ और सुबह का चमकता तारा हूँ।’”+