-
यिर्मयाह 21:8-10पवित्र शास्त्र का नयी दुनिया अनुवाद (अध्ययन बाइबल)
-
-
8 और इन लोगों से तू कहना, ‘यहोवा कहता है, “देखो, मैं तुम्हें ज़िंदगी या मौत की राह चुनने का मौका देता हूँ। 9 जो कोई इस शहर में ही रहेगा वह तलवार, अकाल और महामारी से मार डाला जाएगा। लेकिन जो कोई बाहर जाकर खुद को उन कसदियों के हवाले कर देगा जो तुम्हें घेरे हुए हैं वह ज़िंदा रहेगा, अपनी जान बचा लेगा।”’*+
10 ‘यहोवा ऐलान करता है, “मैंने इस शहर को ठुकरा दिया है। मैं इस पर विपत्ति ले आऊँगा, इसके साथ कोई भलाई नहीं करूँगा।+ यह शहर बैबिलोन के राजा के हाथ में दे दिया जाएगा+ और वह इसे आग से फूँक देगा।”+
-